(उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अधिनियम 415/2005 द्वारा स्थापित पूर्ववर्ती उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय)
(Formerly Uttarakhand Technical University Dehradun, Established by Act No. 415 of 2005 by Uttarakhand State Govt.)
Veer Madho Singh Bhandari Uttarakhand Technical University, Dehradun was established on27th January 2005 by Govt. of Uttarakhand through the Uttarakhand Technical University Act 2005. The University campus is situated at NH-72 Suddhowala, Dehradun. Dehradun is the capital of Uttarakhand State and is well connected through Rail, Road and Air transport.
The University has been established in an area of 8.372 hectare and it is the only affiliating University of the state for technical institutions. There are 81 Affiliated Private Institutions and 12 Government Institutions in the University. The University is running 08 UG, 6 PG and 18 Ph.D. programmes with approximately twenty thousand students in various courses detailed below:
“माधोसिंह भंडारी, जिन्हें ‘माधोसिंह मलेथा’ भी कहा जाता है, गढ़वाल के महामण्डल, सेनापति और कुशल इंजीनियर थे। जो लगभग 400 साल पहले पहाड़ का सीना चीर कर नदी का पानी अपने गांव लेकर आये थे। गांव मलेथा ने के उनके प्रयास की यह कहानी भी काफी हदतक दरबार मंत्री से मिलती जुलती है। माधोसिंह भंडारी गढ़वाल की कहानियों का अहम अंग रहे हैं।
उनका जन्म सन 1595 के आसपास उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल के मलेथा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम सोणगणकाले भंडारी था, जो वीरता के लिए प्रसिद्ध थे। उनकी बुद्धिमत्ता और वीरता से प्रभावित होकर तत्कालीन गढ़वाल नरेश ने सोणगणकाले भंडारी को एक बड़ी भूमि पैट दी थी। माधोसिंह भी अपने पिता की तरह वीर वरदानमूर्ति थे।
माधोसिंह भंडारी कम उम्र में ही श्रीनगर के शाही दरबार की सेवा में भर्ती हो गये और अपनी असीम प्रतिभा व बुद्धि कौशल से सेनाध्यक्ष के पद पर पहुँच गये। वह राजा महपतिशाह (1629-1646) की सेना के सेनाध्यक्ष थे। जहां उन्होंने कई नई क्षेत्रों में राज्य को बढ़ाया और कई किले बनाने में मदद की।”